अंबिकापुर, 13 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। स्वामी विवेकानन्द जयंती युवा दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मैनपाट जिला सरगुजा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं छाीसगढ़ योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में समय प्रातः 11 से 1 बजे तक योग विज्ञान के माध्यम से जीवन प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आसन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम,खान पान तथा योग के माध्यम से राष्ट्र अराधना कैसे करें इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में हरिद्वार से आये स्वामी नरेंद्र देव, स्वामी विप्र देव,योग शिक्षक कमलेश योगी, शैलेन्द्र,नरसिंह यादव, मुकेश, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज,बाल गोविन्द गुप्ता एवं प्रशिक्षु पुलिस उपस्थित थे।
Check Also
@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व
Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …