अंबिकापुर,13 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर में स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय आडिटोरियम में किया गया । जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन, नगर निगम एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को दिए गए उद्बोधन का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर पर किया गया। जिसे भारी संख्या में महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने देखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राओं ने रंगोली द्वारा स्वामी विवेकानंद का आकर्षक चित्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिन्ह बनाया। स्वयं सेवकों द्वारा” विवेकानंद एक खोज नमक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई । जिसके माध्यम से विवेकानंद के विचारों को प्रस्तुत किया गया। आधुनिक भारत को प्रदर्शित करती हुई, एक नाटिका स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई । जिसके माध्यम से खेलों का महत्व ,नारी शिक्षा का महत्व, राजनीति , आधुनिक कृषि , वर्तमान मीडिया ,वन संरक्षण एवं सर्वधर्म समभाव को प्रदर्शित किया गया। भाषण के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विवेकानंद के विचारों को रखा। इस अवसर पर ममता चौहान यूनिसेफ जिला समन्वयक उपस्थित रही। आपने गाने के माध्यम से युवाओं को सजग रहने और स्वामी जी बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। स्वामी तन्मयानंद जी तथा डॉ पुनीत राय भी विवेकानंद जी पर अपने विचार प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित हुए। संपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रिजवान उल्ला, विश्वविद्यालय समन्वयक डॉक्टर एस एन पांडेय, महाविद्यालय गुणवाा आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर अनिल सिंहा , समस्त विभागाध्यक्ष, एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजीव कुमार के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शशिकला सनमानी के द्वारा किया गया।साथ ही रा.से.यो. वरिष्ठ स्वयंसेवक के रूप में गौतम कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। लाइव प्रसारण के लिए तकनीकी सहयोग कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.चेतन कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी रितेश सैनी, सौरव राय, शिल्पा पांडे, नीलम कश्यप, अरविंद केसरी एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। स्वच्छता दीदियों ने भी भाग लिया ।
