लखनपुर,@ मिट्टी ढुलाई कर छात्र भर रहे गड्ढ़े

Share

लगभग एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों से फावड़ा से मिट्टी खुदवाया प्रधान पाठक ने…

  • मनोज कुमार –
    लखनपुर,13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शिक्षा विभाग आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है कुछ ऐसे ही देखने को मिला लखनपुर विकासखंड में जहां हेड मास्टर खड़े होकर स्कूली बच्चों से मिट्टी ढुलाई का कार्य करवा रहे थे प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक 13 जनवरी दिन शनिवार की सुबह लगभग 10ः30 बजे बैगलेस डे के दिन स्कूल में आए लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चों से फावड़ा से मिट्टी खुदवा बोरी से उठवाकर स्कूल के सामने गड्ढे में मिट्टी भटिंग का कार्य करवा रहे थे। जबकि बैगलेस डे के दिन बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास को लेकर खेलकूद कराया जाता है परंतु स्कूल में तो कुछ अलग ही देखने को मिला जहां हेड मास्टर खुद खड़े होकर स्कूल के बच्चों से मिट्टी ढुलाई का कार्य करव रहे थे। जब मीडिया कर्मियों ने बच्चों से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन हेड मास्टर के द्वारा स्कूली बच्चों से रूम और स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाने का कार्य किया जाता है वही वही बैगलेस डे के दिन हेड मास्टर के कहने पर बच्चों के द्वारा मजबूरी में मिट्टी ढुलाई का कार्य किया जा रहा था।
    इस संबंध में माध्यमिक शाला के हेडमास्टर चरित्र सिंह आर्मो मैं सफाई देते हुए कहा कि इक्को क्लब के तहत स्कूली बच्चों से कार्य करा सकते हैं। साथ ही बताया गया कि पाइपलाइन बिछाने के लिए स्कूल के सामने गड्ढे खोदे गए थे जिसमें बच्चों के द्वारा मिट्टी भाटने का कार्य किया जा रहा है।

Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply