लखनपुर,12 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत लखनपुर के स्वयं सहायता समूह के लिए स्वयं सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन लखनपुर में किया गया। जिसमें सरगुजा जिले के 300 समूह की महिलाएं मौजूद रही। सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के उप आंचलिक प्रमुख भोपाल श्याम सुंदर माथुर,रिजिनल मैनेजर रणधीर सिंह ,मुख्य प्रबंधक संजय प्रधान क्षेत्रीय कार्यालय,भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश साहू, मुख्य नागरपालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल नगर पंचायत लखनपुर ,डीपीएम एफआई सुभाष मिश्रा , बीपीएम मनोज कुमार किस्पोट्टा साथ ही बिहान की पूरी टीम एवं समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक मौजुद रहे। पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों के द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओं को सम्मानित करते हुए रोजगार को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई जिससे महिलाएं रोजगार से जुड़कर सशक्त बन सकें। सरगुजा जिले के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा लखनपुर ,कुन्नी ,लहपट्रा , लुण्ड्रा,खमरिया,उदयपुर ,उदारी ,धौरपुर, एवम विभिन्न शाखाओ के समूह हितग्राही उपस्थित थे इस सम्मेंलन में सभी शाखा को मिलाकर लगभग 300 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भोपाल उप आंचलिक प्रमुख श्याम सुंदर माथुर के हाथों 80 करोड़ स्वीकृति राशी समूह की महिलाओं को वितरण किया गया। साथ ही मुद्रा लोन एवं छोटे उद्यमियों को आगे बढ़ने हेतु लोन के बारे में बताया गया । स्वयं सहायता समूह सम्मेलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
