Breaking News

बैकुण्ठपुर/ पटना@जागृति महिला मण्डल ने जरूरतमंद बच्चों को दिये गर्म कपड़े

Share

बालिका प्राथमिक शाला पटना में आयोजित कार्यक्रम में विधायक के साथ जिला शिक्षा अधिकारी हुये शामिल

बैकुण्ठपुर/ पटना,12 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। बालिका प्राथमिक शाला पटना में जरूरतमंद बच्चों के लिये जागृति महिला मण्डल ने गर्म कपड़े, कॉपी, पेन देकर उनकी आवष्यकता को पूरा किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भईयालाल राजवाड़े के साथ जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि जागृति महिला मण्डल के पहल से सरपंच के साथ मिलकर गायत्री चौक स्थित मिनी स्टेडियम में पसरे गंदगी को साफ कराया था। आयोजित कार्यक्रम में जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष मीरा सोनी व उनके टीम द्वारा आये अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रविषंकर शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर लाल गुप्ता,सेनिवृत शिक्षक राजेन्द्र सोनी,संपत कुशवाहा, रितेश सिंह,नगर विकास समिति के अध्यक्ष रोशन गुप्ता, नितिन शर्मा, राहुल चाफेकर पटना के व्यवसायी राजेष सोनी के साथ कई सम्मानीय लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। महिला जागृति मंडल की अध्यक्ष द्वारा अपने समिति के उद्देष्य को बताते हुये कहा गया कि हम लोगो ने महिला मंडल में सभी एकत्रित होकर समाज में फैले कुरितियों, अशिक्षा, साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक के साथ नशे के खिलाफ आवाज उठाते है। विधायक भईयालाल राजवाड़े ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप महिला यदि चाह लें तो निष्चित ही समाज में फैले कुरितियां कम होंगी। आयोजित कार्यक्रम को सराहते हुये उन्हें धन्यवाद कहा और बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजेंगे जिस पर सभी महिलाओं अनुरोध किया कि वह अपने आसपास मंदिर, देवालयों में साफ-सफाई कर दीप प्रत्वलित कर खुषयाली मनायें। कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाऐं शामिल हुये साथ ही जागृति महिला मंडल के अध्यक्ष मीरा सोनी, उपाध्यक्ष प्रमिला शर्मा, नीलम पाण्डेय, कोषाध्यक्ष समिक्षा गुप्ता, सचिव वंदना शर्मा, ऊषा सिंह, संध्या गुप्ता के साथ जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह, उपाध्यक्ष आषा साहू साथ ही सैकड़ो की संख्या में महिला उपस्थित रहे।
चुनाव से पूर्व हुये घोषणा को किया पूरा
ज्ञात हो कि पटना में मुक्ति धाम के लिये चुनाव से पूर्व हुये घोषणा जिसमें यह कहा गया था कि यदि मैं विधायक बनता हूं तो 10 लाख रूपये मुक्ति धाम के लिये दूंगा। जागृति महिला के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास समिति के द्वारा घोषणा की बात कही गयी, जिस पर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने कहा कि मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार तथा उसे सुंदर बनाने के लिये किये गये वादों के अनुसार 10 लाख की घोषणा करता हूं। पांच साल इसी दिन के लिये जनता ने मुझे चुना है की वह अपनी बात बिना डरे मुझसे कह सके।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!