कोरिया/सोनहत@विभागीय निर्माण कार्य में बाहरी ठेकेदारों का, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीण ने किया विरोध

Share

कोरिया/सोनहत,12 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिला अंतर्गत विंख सोनहत में जलसंसाधन विभाग द्वारा डीएमएफ व मनरेगा मद से स्वीकृत स्टांप डेम का मामला वर्तमान में काफी सुर्खियां बटोर रहा है, गौरतलब हो कि पूर्व में यह खबर प्रकाशित कर बताया गया था कि उक्त कार्य में बाहरी ठेकेदारों ने दबंगई से अधिकारियों से व नेताओं को सेंटिंग कर काम स्वीकृत करवाने का दावा करते हुए, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को धमकी देते हुए हावी हो गये थे। यह मामला अब रोचक हो गया है और हर किसी के जूबान में इस मामले पर चर्चा हो रही है, और बाहरी ठेकेदारों का जमकर विरोध भी हो रहा है तथा उन्हें संरक्षण देने वालों का भी विरोध जमकर हो रहा है। जानकारी के मूताबिक उक्त निर्माण स्थल पर बाहरी ठेकेदारों द्वारा गुरुवार को निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का जबरजस्ती प्रयास किया गया, जिसपर रोक लगाते हुए जनप्रतिनिधियों व स्थानीय सप्लायर द्वारा स्वयं काम बंद करवा दिया गया, फिर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य स्थल पर बाहरी ठेकेदारों को भगाओ सोनहत बचाओ का नारा लगाते हुए बाहरी ठेकेदारों का विरोध किया गया व कार्य को बंद करवा दिया गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply