नई दिल्ली@मुकेश अंबानी ने पाया बड़ा मुकाम

Share


नई दिल्ली,12 जनवरी 2024 (ए)।
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी लगातार नई बुलंदियां हासिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी ने दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट में एक नया मुकाम हासिल किया है। मुकेश अंबानी ने बड़ी छलांग लगाते हुए 100 अरब डॉलर क्लब में एंट्री ली है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार,मुकेश अंबानी ने पिछले कारोबारी सत्र में 2.76 बिलियन डॉलर की कमाई की, जिससे उनकी नेटवर्थ बढ़कर 102 बिलियन डॉलर हो गई है। मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12 वें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि दुनिया में 100 बिलियन डॉलर नेटवर्थ रखने वाले सिर्फ 12 अरबपति हैं।
कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 2,724.95 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि बाद में 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,718.40 रुपये पर बंद हुए।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply