रायपुर@सीजीपीएससी ने जारी किया सिविल जज का परिणाम

Share

टाप टेन की सूची में नौ लड़कियां,

ईसानी ने किया टाप साक्षात्कार में 152 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था… सिविल जज के 48 पदों के लिए जून में परीक्षा ली गई थी… ईशानी अवधिया ने तीसरे प्रयास में प्रथम स्थान प्राप्त की...

रायपुर,11 जनवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने साक्षात्कार के आखिरी दिन गुरुवार को सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। प्राप्त अंकों के आधार पर 152 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है। चाणक्य ला एकेडमी के नितिन कुमार नामदेव ने बताया कि 48 पदों के लिए जून में परीक्षा ली गई थी। परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए थे। टाइम टेबल बनाकर टारगेट सेट करके की पढ़ाई मोवा की रहने वाली मुस्कान शर्मा ने अपने पहले प्रयास में ही जज बन गई हैं। उन्हें चौथी रैंक मिली है। उन्होंने बताया कि बीबीएएलएलबी पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की हैं। टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की। प्रतिदिन का टारगेट सेट करती थीं और उसे पूरा करती थीं। जब कभी किसी वजह से टारगेट पूरा नहीं होता था तो दूसरे दिन उसे पूरा करती थीं। मुस्कान ने बताया कि उनका साक्षात्कार लगभग 22 मिनट तक चला। सुप्रीम कोर्ट में कितनी महिला जज हैं और उनके नाम उनसे पूछे गए। कामर्स बैकग्राउंड से होने के कारण उन्हें इनकम टैक्स स्लैब, बैंकिंग सेक्टर से भी प्रश्न पूछे गए। पिता मनीष शर्मा बिजनेसमैन और मां साक्षी शर्मा गृहणी हैं। प्रथम प्रयास में ही रिद्धी बुरड़ आठवीं रैंक हासिल कर जज बन गई हैं। उन्होंने बताया कि वडोदरा (गुजरात) से बीएएलएलबी की पढ़ाई की। सिविल जज भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए आनलाइन कोचिंग शुरू की। इसमें हर रविवार को टेस्ट होते थे। उनसे परीक्षा की तैयारी करने में बहुत सहायता मिली। जो प्रश्न नहीं बनते थे, उनको घर आकर हल करती थीं। लगभग 17 मिनट तक उनका साक्षात्कार चला। छत्तीसगढ़ की भू राजस्व संहिता, भाड़ा नियंत्रक अधिनियम और ट्रांसफर आफ प्रापर्टी एक्ट से संबंधित प्रश्न उनसे पूछे गए। पापा सुभाषचंद्र जैन बिजनेसमैन और मां शारदा जैन गृहणी हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply