सूरजपुर@विधायक के गृह ग्राम में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकली

Share

ध्वज के साथ विधायक भूलन सिंह भी हुए शामिल

सूरजपुर,11 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रेमनगर विधायक के गृह ग्राम पटना में बुधवार को अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें विधायक भूलन सिंह मरावी भारतीय परिधान में ध्वज के साथ शामिल हुये। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इससे पूर्व अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली जा रही है, इसी क्रम में पटना ग्राम में यह कलश यात्रा निकाली गई इस अवसर पर भगवान श्री राम के नारे से पूरा गांव गूंजायमान रहा।कलश यात्रा विष्णु मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई जहां प्रसाद का वितरण किया गया और लोगों को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया।भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं अक्षत कलश के साथ शामिल हुई।कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए राजकुमार चंद्रा,धर्मपाल सिंह,संत कुमार साहू सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply