अंबिकापुर@हिन्दी भाषा पर व्याख्यान का आयोजन

Share

अंबिकापुर, 11 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। ट्रेड यूनियन कौंसिल छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर भारतेन्दु हरिश्चन्द्र हाल स्टेडियम ग्राउण्ड अम्बिकापुर में हिन्दी भाषा पर व्याख्यान माला आायोजित हुयी। आयोजन में महाविद्यालय के प्रोफे सर डा0 विश्वासी एक्का, डा0 नीजाम कुमार, डा0 दीपक सिंह तथा प्राचार्य डा0 रिजवानउल्ला ने हिन्दी भाषा पर अपने व्याख्यान दिये । कार्यक्रम की अध्यक्षता टे्रड यूनियन कौंसिल के प्रांतीय सचिव द्वितेन्द्र मिश्र ने की।
व्याख्यानमाला में हिन्दी भाषा की उपादेयता पर अनेक सारगर्भित विचार आये। सभी का विचार था कि न्यायालीन निर्णय हिन्दी में लिखे जायें ताकि वंचितो को न्याय का सिद्धांत फलीभूत हो सके। इसी तरह बैंक, इश्योरेंस कंपनी तथा अन्य संस्थाओं के एग्रीमेंट, अनुबंध पत्र तथा दस्तावेज हिन्दी भाषा में निष्पादित हो ताकि आम आदमी उनकों समझ सके। इसी तरह हिन्दी भाषा से संबंधित अन्य गंभीर विषयों पर चर्चा हुई।
आयोजन में बड़ी संख्या में हिन्दी प्रेमियों ने भाग लिया। जिनमें पार्षद प्रमोद चौधरी, रूपा अम्बस्ट, श्वेता गुप्ता,श्वेता सिन्हा, ललिता पाण्डेय,प्रकाश कश्यप, दिनेश गर्ग, ममता मंजू यादव, संगीता यादव, संध्या सोनी, रंजीत सारथी, अनुप टेकाम, पूरन सिंह, शिव कुमार सिंह, विरेन्द्र सिन्हा, चन्द्रप्रभा अम्बस्ट, आशा पोया, रूबी जैन,दीक्षा गर्ग, पंकज सिन्हा,दशरथ गुप्ता, हरिनाथ सिंह हनुमान सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply