ऑर्डर कर सहकर्मी के फोन पे से कर दिया पेमेंट,आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर,11 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।ऑनलाइन ठगी के मामले में लखनपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बात करने के नाम पर आरोपी अपने सहकर्मी का मोबाइल मांगकर उसका यूपीआई यूज कर फ्लिपकार्ट से 80162 रुपए का 1 नग एप्पल आईफोन व 1 नग वन प्लस मोबाइल मंगा लिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार विजय कुमार राजवाड़े पिता रामनंदन राजवाड़े उम्र 25 वर्ष ग्राम जोधपुर थाना लखनपुर का रहने वाला है। इसका स्टेट बैंक का खाना है और मोबाइल नंबर से लिंकअप है। कुछ दिन पूर्व प्रार्थी के मोबाइल में तकनिकी समस्या आने पर जिओ केयर में दिखाने पर कॉल फॉरवर्ड होने की जानकारी दी गई थी। जिसे बाद विजय द्वारा मोबाइल सही कराया गया था। इसी बीच वह अपना खाता चेक कराया तो पता चला की 80162 रुपए का ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट के माध्यम से कर लिया गया है। वह मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही भारत पिता मोतीलाल निवासी राजवारपारा थाना लखरपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी व आरोपी दोनों सहकर्मी हैं। आरोपी कुछ दिन पूर्व प्रार्थी का मोबाइल बात करने के लिए मांगा था। इस दौरान आरोपी अपने मोबाइल पर फ्लिपकार्ट से 1 नग एप्पल आईफोन व 1 नग वन प्लस मोबाइल ऑडर कर अपने सहकर्मी का यूपीआई से फोन पे के माध्यम से 80162 रुपए पेमेंट कर दिया था। प्रार्थी का फोन पे का पासवर्ड आरोपी को पूर्व से पता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, आरक्षक जानकी राजवाड़े, देवेंद्र सिंह एवं पुलिस टीम सक्रिय रही।
