कोरबा,@पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के दिए सख्त निर्देश

Share

कोरबा,10 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने यातायात पुलिस को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए आदेश किया है कि दिन-रात में कभी भी आवागमन बाधित करने वाले तथा दुर्घटनाओं को दावत देने वाले वाहनों एवं उनके चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाए, जिससे शहर क्षेत्र में दुर्घटना में कमी लाई जा सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोवर्धन मांझी, एएसआई मनोज राठौर एक ओर जहां शहरी क्षेत्र में देर रात्रि तक आने-जाने वाले वाहनों के ऊपर पैनी नजर रखने के साथ ही साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उपनगरीय क्षेत्रों में एएसआई घनश्याम सिंह राजपूत एवं तरुण जायसवाल अपने हमराह कर्मचारी के साथ इस काम को बखूबी अंजाम देने में जुटे हुए हैं। एएसआई राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मो.व्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं का उपयोग करते हुए कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply