बलरामपुर,@संक्रांति परब 2024 की तैयारियां हुई तेज

Share

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

बलरामपुर,10 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। तातापानी महोत्सव संक्रांति परब 2024 की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह तातापानी स्थित मेला स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई व मेला स्थल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को समय से पूर्व मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिले के प्रसिद्ध गर्म जल स्त्रोत स्थल तातापानी में मकर संक्रांति परब के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विभिन्न ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाती है। जिले देखने भारी संख्या में पड़ोसी राज्यों से लोग आते हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक अमले के साथ तातापानी संक्रांति परब 2024 के सफल आयोजन हेतु किये जा रहे तैयारियों का भ्रमण कर जायजा लिया। कलेक्टर श्री एक्का ने मंदिर परिसर में किये जा रहे साफ-सफाई, रंग-रोगन कार्य का अवलोकन करते हुए मंदिर परिसर में स्थित तालाब के किनारे बैरिकेट लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के समीप स्थित हर्बल गार्डन, बाल उद्यान में किये जा रहे साफ-सफाई व मंदिर के पोताई कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर मेला परिसर में चलित बायो टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मेला स्थल व मंदिर परिसर में लगाये गये स्ट्रीट लाइटों के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए खराब लाइटों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगाये जा रहे स्टॉलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्य मंच, ग्रीन रूम, बैठक व्यवस्था, डोम निर्माण, मेला परिसर में लगाये जा रहे दुकान, पार्किंग व्यवस्था, कलाकारों हेतु ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तातापानी महोत्सव में लगाये गये अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से सौंपे गये दायित्वों के अनुरूप कार्य प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय तथा छाीसगढ़ संस्कृति के प्रदर्शन को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा और प्रतिभाशाली लोगों को मंच प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन आदिवासी संस्कृति एवं परम्परा की पहचान एवं लोगों के मध्य उनकी जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्राइबल फैशन वॉक का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर, डिप्टी कलेक्टर, जिला स्तरीय अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व मेला समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply