मणिपुर@यात्रा को मणिपुर के सीएम ने किया नामंजूर

Share


मणिपुर,10 जनवरी २०२४ (ए)
। 14 जनवरी को मणिपुर के जिस ग्राउंड से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होनी है,यात्रा को मणिपुर के सीएम ने नामंजूर कर दिया है। बता दें कि यात्रा की शुरुआत यहीं से होनी है। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए सीएम चीफ केशम मेघचंद्रा ने सीएम एन बीरेन से मुलाकात की और उनसे इस यात्रा को इंफाल के पैलेस ग्राउंस से शुरू करने की अनुमति देने की गुजारिश की, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं माने।मेघचंद्रा ने बोले- मैंने मुख्यमंत्री को बताया कि हम इस यात्रा के दौरान कांग्रेस का झंडा नहीं फहराएंगे, न ही ये यात्रा राजनीतिक होगी। इसके बावजूद ष्टरू का इनकार करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब हम इस यात्रा को थोउबल जिले में प्राइवेट प्रॉपर्टी से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष इस यात्रा के लिए परमिशन मांगने के लिए बुधवार को सीएम एन बीरेन सिंह से मिले। बता दें कि 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा।
दिल्ली में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल ने इस यात्रा का रोड मैप और पैम्फलेट जारी किया। तब वेणुगोपाल ने कहा था कि ये राजनीतिक यात्रा नहीं है,इसलिए सरकार को राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। यात्रा का मकसद अशांत मणिपुर के लोगों के घावों को भरना और नफरत खत्म करके प्रेम का संदेश फैलाना है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply