अंबिकापुर@एसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक,दिया कई निर्देश

Share

अंबिकापुर,10 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले की कानून व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से एसपी सुनील शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों समेत थाना, चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान एसपी ने कहा है कि जिले में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करें। आमनागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने, महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की समझाइश दी गई। बैठक के दौरान थाना, चौकी प्रभारियों से अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अवैध महुआ शराब, एनडीपीएस एक्ट के आदतन अपराधियों पर नजर रखकर कार्रवाई के साथ-साथ अवैध शराब के कोचियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए। नशे के विरुद्ध प्रतिदिन कार्रवाई करने के सम्बन्ध में राजपत्रित अधिकारियों के देख-रेख में अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान शहर में तेज गति से वाहन चलाने वाले बाइकर्स एवं अवैध अमानक साइलेंसर का उपयोग कर आमनागरिकों को परेशान करने वाले चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश थाना व चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। वहीं नाबालिग वाहन चालकों को उपरोक्त गतिविधियों में शामिल होना पाए जाने पर परिजनों की उपस्तिथि में कड़ी समझाइश देकर चालानी कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply