पटना@अयोध्या में राम,बिहार में राजनीति…

Share

पटना,10 जनवरी 2024 (ए)। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के समय भाजपा में जबरदस्त भगदड़ मचेगी, क्योंकि लोकसभा की एक-एक सीट के लिए आठ-10 उम्मीदवारों को भाजपा में शामिल कराया जा रहा है। टिकट किसी एक को मिलेगा। टिकट से वंचित लोग भगदड़ मचाएंगे। वे बुधवार को जदयू कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। देश में बिहार के विकास का मॉडल चल रहा श्रवण कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग भगवान राम को हाईजैक करना चाहते हैं। ये भगवान राम के नाम पर लोकसभा सीट जीतना चाहते हैं। चुनाव के बाद ये लोग घर बैठ जाएंगे। इन्हें भगवान राम और देश जनता से मतलब नहीं है। कुमार ने कहा कि बिहार के विकास मॉडल को पूरा देश मानता है। राज्य सरकार के कार्यों का अनुसरण पूरा देश कर रहा है। वहीं, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार नौकरी देने के मामले में रिकॉर्ड बनाने जा रही है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply