अंबिकापुर@घर में घुसकर लाठी, डंडे व तलवार से हमला,2 आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,10 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम तकिया में मंगलवार की रात बच्चों की लड़ाई में बड़ों के बीच विवाद हो गया। आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तोडफ़ोड़, गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडे, तलवार व राड से हमला दिया। हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पीडि़त की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार की है।
तकिया निवासी सतीश यादव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मेरा चचेरा भाई विक्रम यादव मंगलवार की शाम को मोहल्ले में एक दुकान के पास खड़ा था। वहीं पर दो से तीन युवकों इसके साथ विवाद किया था। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। कुछ देर बाद मोहल्ले के ही सतीश यादव 5 से 6 लोगों के साथ विक्रम के घर पहुंचा और गौली गलौज करते हुए तोडफ़ोड़ करने लगे। तभी घर के अंदर से विक्रम का पिता कमलेश्वर यादव बाहर निकाला और गाली गलौज करने से मना करने पर हॉकी स्टिक से मारपीट करने लगे। कमलेश्वर किसी तरह बच कर घर के अंदर घुसा। इसके बाद भी बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर तोड़-फोड़, गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे , तलवार व चाकू से परिवार के सदस्यों पर हमला किया है। घायलों में प्रिंस यादव, संतोष यादव, फ्रांसू यादव, कमलेश्वर यादव फैजान खान शामिल है। सूरज यादव के रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सतीश यादव, मजहरर खान,जिम्मी,आदित्य यादव,चंदर यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सतीश यादव उम्र 33 वर्ष व चंदर यादव उम्र 40 वर्ष पिता स्व.मदन यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 294, 506, 323, 452, 147, 148 व 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई पूर्ण कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं पुलिस कोतवाली से आरोपियों को घड़ी चौक तक गाड़ी से लाई। इसके बाद आरोपियों की जुलूस निकाल कर घड़ी चौक से न्यायालय तक ले गई। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, आरक्षक रमन मण्डल, अमित राजवाड़े, शिव राजवाड़े, चंचलेश सोनवानी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply