अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर वाड्रफनगर से पूर्व खरहरा नाले के पास हुआ हादसा,घायलों को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
अंबिकापुर,१0 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए देशभर से राम भक्त रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी बीच मंगलवार की रात दुर्ग से रामभक्तों को लेकर टूर एंड ट्रैवल्स की एक बस अयोध्या जा रही थी। बुधवार की सुबह अंबिकापुर-बनारस मार्ग वाड्रफनगर के पास एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलम टूर एंड ट्रैवल्स की बस मंगलवार की रात दुर्ग से 42 रामभक्तों को लेकर अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने जा रही थी। बुधवार की सुबह बस अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर वाड्रफनगर से पहले खरहरा नाला मोड़ पर पहुंची थी।
इसी दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर सडक¸ किनारे खेत में पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए।
सभी घायलों को अन्य तीर्थयात्रियों व राहगीरों की मदद से वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज जारी है।
सुबह था घना कोहरा
वाड्रफनगर क्षेत्र में सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि कोहरे की वजह से मोड़ पर ड्राइवर को सडक¸ का अंदाजा नहीं लग पाया और बस अनियंत्रित हो गई होगी।