रायपुर,09 जनवरी 2024(ए)। मुख्यमंत्री सचिवालय में दूसरे आईएएस की पोस्टिंग हुई है। 2007 बैच आईएएस बसव राजू सेक्रेटरी टू सीएम बनाये गये हैं। बता दें कि इससे पहले 2006 बैच के पी दयानंद की मुख्यमंत्री सचिवालय में नियुक्ति हुई थी। बसव एस राजू सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग व अतिरिक्त प्रभार सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सचिव मुख्यमंत्री के साथ सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,सचिव नगरीय प्रशासन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
