बिलासपुर,09 जनवरी 2024 (ए)। महादेव ऐप घोटाला मामले में जेल में बंद हवाला कारोबारी दो भाई अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी की जमानत याचिका खारिज हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. पिछले दिनों सुनवाई पूरी कर फैसले को सुरक्षित रखा गया था. जस्टिस एन के चंद्रवंशी की कोर्ट ने फैसला सुनाया है। बता दें कि, महादेव सट्टा एप मामले में दम्मानी भाइयों पर करोड़ों का हवाला करने का आरोप है. इसी कारण दोनों आरोपियों को अगस्त माह के आखिरी में गिरफ्तार किया गया था. 23 अगस्त को ईडी की टीम ने रायपुर और दुर्ग में छापा मार कर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डि्रंग एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.
