प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े है…
बीजापुर,09 जनवरी 2024 (ए)। बीजापुर के विधायक विक्रम मण्डावी ने मंगलवार को बीजापुर में कहा कि 1 जनवरी 2024 की शाम लगभग 4 बजे बीजापुर जिले के थाना गंगालूर अंतर्गत ग्राम मुतवेंडी में क्रॉस फायरिंग में एक 6 माह की बच्ची और उसकी माँ को गोली लगने से 6 माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मॉ घायल हो गई। इस घटना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद माननीय दीपक बैज ने एक पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया था।
जांच दल में विक्रम मण्डावी विधायक बीजापुर, श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, शंकर कुडियम अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर, बसंतराव ताटी सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, मिच्चा मुत्तैया उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम् एवं लालू राठौर, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर आदि शामिल थे। विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि जांच दल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 08 जनवरी 2024 को बीजापुर से गंगालूर होते हुए ग्राम मुतवेंडी के लिए रवाना हुई।