सुकमा,@पोटकापल्ली में नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम

Share

सीआरपीएए -डीआरजी जवानों ने किया 15केजी के आईईडी बम को डिफ्यूज
सुकमा,09 जनवरी 2024(ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का आईईडी बरामद किया गया है।
नक्सलियों ने किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले 212वीं वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया था।
एरिया डोमिनेशन के दौरान 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply