खड़गवां,09 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। विगत दिवस को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवाडांड कि रासेयो इकाई द्वारा संचालित विशेष सात दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हुई। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवाडांड के प्राचार्य मुनि राम कैवर्त्य, अध्यक्ष माध्यमिक शाला कोचका के प्रधान पाठक राम साहूछ विशिष्ठ अतिथि राकेश सिंह, रणधीर ठाकुर, लव कुमार, लता साहू, सुशीला लकड़ा,विद्यालय के पूर्व स्वयं सेवक संदीप, संजीव अरुण, रामसजीवन, रहीस एवम अन्य ग्रामीण जानो कि उपस्थिति रही। कार्य क्रम अधिकारी राम खिलावन विश्वकर्मा द्वारा विशेष सात दिवसीय शिविर में आयोजित विभिन्न गति विधियों से ग्रामीण जानो में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया ऐसा प्रतिवेदन मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया गया। स्वामी विवेकानंद जी एवम महात्मा गांधी की पूजा अर्चना कर रासेयो के लक्ष्य, उद्देश्य, और गीत के पश्चात विविध नृत्यों और नाटकों की प्रस्तुति स्वयं सेवकों द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन शिविर नायक राजकुमार, एवम लक्ष्मी बाई दल की नायिका रीता देवी द्वारा किया गया। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात शिविर संचालक राम खिलावन विश्वकर्मा द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
