अंबिकापुर,@पाक कला प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Share

अंबिकापुर,09 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।सरस्वती महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल,व्यवस्थापक बसंत कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष राज रूप छाजेड़, समिति के सदस्य करता राम गुप्ता, ज्योत्सना पालोरकर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी तिवारी व अन्य की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन समस्त विभागों के बीच किया गया था। कला संकाय वाणिज्य संकाय कंप्यूटर संकाय प्राणी शास्त्र विभाग वनस्पति शास्त्र विभाग शारीरिक शिक्षा विभाग गणित विभाग जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी सुविधाओं के अनुसार स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार कर मुख्य अतिथियों को पेश किया।
विद्यार्थी द्वारा विभिन्न विभागों के बीच इस प्रतियोगिता मैं सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और अपने-अपने कक्षा की अच्छी तरह से सजावट की विद्यार्थियों ने अपने कक्ष के बाहर रंगोली भी बनाईं। जिसने मुख्य अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथियों को विभिन्न विभागों में ले जाया गया और अपने-अपने विभाग का स्वादिष्ट व्यंजन मुख्य अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस ने अतिथियों का मन मोह लिया मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों में चयन किया गया एवं सभी विभागों की साज सज्जा एवं सजावट को देखते हुए उन्होंने सभी विभागों को अपनी ओर से प्रोत्साहित किया। सभी अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को उनके अनुशासन व्यवस्था प्रस्तुति स्वाद स्वच्छता के आधार पर अंक प्रदान किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान वनस्पति शास्त्र विभाग एवं तृतीय स्थान गणित विभाग को प्राप्त हुआ एवं अन्य विभागों को अतिथियों द्वारा सांत्वना प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक पर अध्यापक ऋषि सिंह मीना पटेल, प्रवीण गोविंद यादव शर्मा, मलय दास, रंजन द्विवेदी, सुरेश यादव, प्रीति शुक्ला , दीपशिखा सिंह, रितु सिंह , पूजा सिंह, सूरज कुमार, गोविंद यादव, जैकी प्रसाद, अभिनेश चौधरी एवं समस्त छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply