अंबिकापुर@जहां ज्यादा जरूरत हो वहां पाइपलाइन का करें विस्तार

Share

अंबिकापुर, 09 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। नगर निगम जल कार्य प्रभारी द्वितेंद्र मिश्र ने ग्रीष्म ऋ तु से पूर्व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रहे इस बाबत विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक किया, साथ ही तकिया फिल्टर प्लांट एवं तकिया एनिकेट सम्मवेल का भ्रमण कर वस्तु स्थिति से अवगत हो भविष्य के लिए आवश्यक निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त 15 वें वित से स्वीकृत चल रहे पाइपलाइन विस्तार कार्य का भी अवलोकन किया। पाइपलाइन विस्तार कार्य के संबंध में प्रभारी द्वितेंद्र मिश्र ने विभागीय अधिकारियों व निगम कमिश्नर को जहां ज्यादा जरूरत हो वहां पाइपलाइन विस्तार करने को कहा है। ऐसे क्षेत्र में जहां नए कनेक्शन की संभावनाए कम है। बसाहट भी काफी दूर-दूर है वहां पाइपलाइन विस्तार कार्य फिलहाल रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट ना हो इस बाबत आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply