-संवाददाता-
कुसमी,08 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। इन दिनों कुसमी सामरी पाठ क्षेत्र में रहने वाले लोगो को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है सुबह करीब 9 बजे तक प्रकृति कोहरे से ढक जा रही है वाहन चालक सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चला रहे हैं, वही बढ़ी ठंठ से बचने के लिय लोग दिन में भी गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर रहे है तो वही शाम ढलते ही लोग अलाव जलाकर ठंड से खुद को बचा रहे है , गौतलब है की कुसमी सामरी पाठ पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां पर अन्य जगहों से कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ती है इसलिए तो लोग दिन में भी गर्म कपड़े का इस्तेमाल करते है वही कडाके की ठंड की वजह से लोगो का काम काज भी प्रभावित होता है,बहरहाल कुसमी सामरी पाठ क्षेत्र में अभी के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
