बैकुण्ठपुर@सविता ने रेखा के बॉल पर जोरदार शॉट लगाकर स्व.अंजनी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता किया उद्घाटन

Share

स्व.अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नवापारा ने करहियाखांड को 34 रन से हराया
बैकुण्ठपुर,08 जनवरी 2024(घटती-घटना)। एसईसीएल सहक्षेत्र कटकोना के एसईसीएल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके उद्घाटन मैच नवापारा व करहियाखांड के बीच खेला गया जिसने टॉस जीतकर नवापारा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों 8 विकेट गवांकर 111 रन बना पाई, जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए करहियाखांड ने सिर्फ 77 रन ही बना पाई,उद्घाटन मैच को इस तरह से नवापारा ने 34 रनों से जीत लिया जिसके मैन ऑफ द मैच रहे सत्यम रहा जिन्होंने 5 विकेट लिया।
कटकोना खेल मैदान में सोमवार को स्व. अंजनी मिश्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, सौम्य महिला मंड़ल अध्यक्ष सविता मंड़ल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेखा पाण्ड़ेय, रीना विश्वकर्मा, संगीता सिंह, सहक्षेत्र प्रबंधक आरके मंड़ल, बीएस परिहार, श्रमिक नेता हरि यादव,शेषमणि पटेल,अशोक दुबे, कौशलेन्द्र त्रिपति, राजेश शर्मा, रमेश देवांगन, प्रदीप सिंह, अजित राय, दिनेश शर्मा, ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष ब्रिजनारायण मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा, राहुल मिश्रा, विनोद शर्मा, केके शर्मा, अभिषेक दुबे, नीतिन शर्मा, अग्नीहोत्री शामिल रहे, अतिथियों का स्वागत सम्मान आयोजक मंड़ल के योगेन्द्र मिश्रा व सहक्षेत्र कार्मिक प्रबंधक विनोद कुमार व अन्य सदस्यों के द्वारा शाल, श्रीफल भेंट कर किया गया तथा प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा स्व. अंजनी कुमार मिश्रा के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजली अर्पित करते हुए एवं खिलाडि़यों से परिचय लेते हुए मुख्य अतिथिसविता मंड़ल एवं रेखा पाण्ड़ेय ने बैटिंग व बालिंग कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच नवापारा पटना एवं करहिया खांड़ के बीच खेला गया इससे पहले खिलाडि़यों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सविता मंड़ल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है, जीत से खिलाडि़यों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खेलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेम भाव बढ़े। वीरांची सिंह, देवंती सिंह, समुंद्री सिंह, कुशांति कुर्रे, सुनीता देवांगन, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक, शनि सिंह, राकेश चक्रधारी, अजू सेन, विक्की सावरे,आनंद राजवाड़े, पियूष यादव, अभय सिंह बोले देवांगन,जीत राय सिंह, प्रदीप दिवेदी, ओमप्रकाश सिंह,मनोज सिंह, गोलू अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे, जहां पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व उपस्थित अन्य लोगों द्वारा स्वर्गीय अंजनी कुमार मिश्रा को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दीगई, इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ी परिचय लिया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा टॉस कराने के बाद मुख्य अतिथि ने अपने बाला से बॉल पर एक जोरदार शॉट लगाकर मैच का शुभारंभ किया। दोनों टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिस वजह से लोगों ने खेल का जमकर आनंद लिया।
उनके पाचवी में पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 से लगातार आयोजित होती जा रही है आज इस प्रतियोगिता का 5 साल हो गया, यह प्रतियोगिता पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ रहे स्व. अंजनी कुमार मिश्रा के नाम पर आयोजित की जाती है, इसका आयोजन इनके बड़े भाई योगेंद्र मिश्रा जो एचएमएस के महामंत्री हैं इनके द्वारा उनकी याद में यह आयोजन कराया जाता है, क्योंकि अंजनी कुमार मिश्रा खुद भी क्रिकेट खेला करते थे और उन्हें क्रिकेट से काफ़ी प्रेम भी था जिसे लेकर हर साल उनकी याद में उनके पुण्यतिथि पर उनके बड़े भाई द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, उनके पाचवी में पुण्यतिथि पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लगभग 3 दर्जन टीमों ने लिया भाग
योगेन्द्र मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छोटे भाई की याद में विगत पांच वर्षों से किया जा रहा है,लगभग 3 दर्जन टीमों ने भाग लिया है, विजेता व उप विजेता टीम को नगद राशि व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। मंच का सफल संचालन मुकेश गुप्ता ने किया, आए हुए समस्त अतिथियों का आभार योगेन्द्र मिश्रा ने किया। बता दें कि कटकोना कालरी के खेल मैदान में पिछले पांच वर्षों से चली आ रही स्व. अंजनी मिश्रा प्रतियोगिता का आयोजन उनके बड़े भाई योगेन्द्र मिश्रा व कोल परिवार के सदस्यों के द्वारा कराया जाता है, इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें 3 दर्जन से भी अधिक क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply