Breaking News

सूरजपुर/रामानुजनगर,@नात-रिश्तेदार विप्रजन वैवाहिक पत्रिका का किया गया विमोचन

Share

बैठक में नई पीढी को सामजिक कार्यों से जोड़ने पर दिया गया जोर
सूरजपुर/रामानुजनगर,08 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। नात रिश्तेदार विप्र जन द्वारा क्षेत्र में एक अभिनव शुरुआत किया गया है । जिसमें आपसी रिश्तेदारों के परस्पर मेल-मिलाप व नव युवक युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय पत्रिका तैयार की गई है जिसका कल विधिवत विमोचन किया गया। रामानुजनगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण मे मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन व भगवान परशुराम के वंदना के साथ पं. राजेश दुबे (बलू महाराज)ने मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराया ।जिसमें रामानुजनगर व प्रेमनगर विकास खंड के ब्राह्मण परिवार विशेष रूप से शामिल रहे। बैठक में समाज के विभिन्न परिवारों के विकास व कल्याण के साथ परस्पर सहयोग के लिए विस्तृत चर्चा की गई। जिले में लंबे समय से एक दूसरे से पारिवारिक रूप से जुड़े होने के बावजूद नई पीढी के बच्चों मे आत्मीय संबंधों मे कमी को लेकर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए इसमें सुधार के लिए प्रयास करने की बात सामने आई। इस दौरान समाज वरिष्ठ जन कमला प्रसाद दुबे ,नागेंद्र उपाध्याय,रूद्रेश्वर दुबे, विरेंद्र दुबे ,जुगेश्वर पाण्डेय,पुनीता दुबे,सत्यनारायण दुबे,सुधाकर शुक्ल, सुरेंद्र दुबे ने विचार व्यक्त कर नात रिश्तेदार के बीच परस्पर मेलजोल बढाने व समाज की नई युवा पीढी को कुलरीति परंपराओं से अवगत कराने तथा इस तरह नियमित रूप से बैठकें आयोजित कर समाज के विकास व सहयोग करने का निर्णय लिया गया ।रामानुजनगर मे भैयाथान की पिछली बैठक मे आमंत्रित किए गए सुझावों व सुधारात्मक प्रयास पर चर्चा किया गया तथा वैवाहिक परिचय पत्रिका 2024 का विमोचन किया गया । पत्रिका में सूरजपुर- कोरिया- सरगुजा के नात रिश्तेदारों के परिवारों से विवाह योग्य युवक युवतियों का नाम व उनसे जुड़ी जानकारी डाली गई है जिससे समाज में परस्पर एक दूसरे से जुड़े दो परिवारों के मध्य नए रिश्ते बन सके।
इस अवसर पर अंजनी पाण्डेय,उमानाथ तिवारी, रामेश्वर शुक्ल,शेषनारायण शर्मा , देवेंद्र नाथ, राजेश्वर दुबे, ध्रुव नाथ तिवारी,संतोष शर्मा, नागेंद्र दुबे,ज्ञानदा, राजेश प्रसाद दुबे, गोपाल शर्मा, यादवेंद्र दुबे , बद्रीनारायण दुबे,ब्रह्मानंद दुबे,शशि भूषण दुबे,पुष्प राज पाण्डेय ,धर्मेंद्र दुबे,शशिनाथ तिवारी,दिनेश दुबे, कपिल पाण्डेय, सतीश दुबे,संजय पाण्डेय,जयप्रकाश,अवधेश द्विवेदी, उमाशंकर शुक्ल,अजय पाण्डेय, विनय दुबे,संदीप दुबे,गौरव शर्मा, सहित बड़ी संख्या मे विप्रजन मौजूद रहे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply