अंबिकापुर@मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पत्रकार के साथ मारपीट,थाने में हुई शिकायत

Share

-संवाददाता-
अंबिकापुर, 08 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे थे। जहां सरगुजा संभाग के भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया से चर्चा किया जाना था। इसके लिए बाकायदा पत्रकारों के लिए स्टेज बनाया गया था। इसी दौरान जी न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के संवाददाता सुशील कुमार बखला द्वारा भाजपा के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल उर्फ अज्जू को स्टेज के बगल से हटने को कहा गया। इतने में कुछ समझ पता कि सूरजपुर जिले के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा मारपीट करना शुरू कर दिया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा साथ ही उनके साथ रहे लोगों द्वारा भी मार पीट किया गया। जिसकी शिकायत जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के संवाददाता ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री के सामने पत्रकारों की पिटाई और उनके कपड़े उतरवाने की घटना निंदनीयःकांग्रेस
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने पत्रकारों की पिटाई और उनके कपड़े उतरवाने की घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है। भाजपा के फासीवादी चेहरा फिर से उजागर हुआ है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार में आते ही भाजपाइयों ने गुंडागर्दी दिखाना शुरू कर दिया। अराजक हो चुके भाजपाइयों ने अपने मुख्यमंत्री की भी परवाह नहीं की। आदिवासी मुख्यमंत्री की बाइट लेने की तैयारी कर रहे आदिवासी पत्रकार पर मंच के पास ही हमला कर दिया। मुख्यमंत्री और मंत्री, संगठन के पदाधिकारी समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम अफसर मूक दर्शक बने देखते रहे। कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है। कार्यक्रम के शुरू से ही भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर काला कपड़ा पहन कर आने वाले लोगों को सभा स्थल में जाने से रोक रहे थे। काले रंग का स्वेटर जैकेट पहने पत्रकारों को कार्यक्रम में जाने नहीं दिया जा रहा था। भाजपा की सभा में कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी नकली लाल किले से भाषण देने आए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भी काले कपड़े पहन कर आये लोगो को अंदर नही जाने दिया गया था।महिलाओ को भी नहीं बख्शा गया था। सरगुजा संभाग से पहले मुख्यमंत्री की सरगुजा में जिले में पहली ही सभा इस तरह की घटना से सरगुजा शर्मसार हुआ है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply