अज्ञात हमलावर ने कर दी बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
कांकेर-रायपुर,08 जनवरी 2024(ए)। भाजपा नेता असीम राय की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। असीम राय देर शाम पुराना बाजार चौक स्थित एक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी। सिर पर गोली लगने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दें कि असीम राय भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। इससे पहले वे पखांजूर नगर पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता को अज्ञात हमलावरों ने बाजार में गोली मारी है। मृतक नेता का नाम असीम राय था। जानकारी के मुताबिक, घटना पखांजूर के पुराना बाजार की घटना है। बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार पहुंचे थे।इस दौरान अज्ञात आरोपी ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक बीजेपी नेता असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे। बीजेपी नेता की बाजार में हुई हत्या के बाद जिले में हड़कंप है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
बीजेपी नेता की हत्या,कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर डिप्टी सीएम शर्मा का पलटवार
ये नक्सलियों के साथ कॉम्प्रोमाइज्ड रहे हैं…
पखांजूर में बीजेपी नेता की हत्या को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कह रही है पहले बीजेपी टारगेट किलिंग का आरोप लगाती आई थी और अब जब से बीजेपी की सरकार बनी है नक्सली एक्टिविटी बढ़ी हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये कॉम्प्रोमाइज रहे हैं नक्सलियों के साथ, ये सब जानते हैं।शर्सा ने कहा कि भाजपा नेता टू व्हीलर से जा रहे थे। तो उस समय उनकी मौत हुई। एक्स-रे हुआ, फोरेंसिक एक्सपर्ट भी वहां साथ थे। उन्होंने यह बताया कि उनके सिर में पीछे तरफ से ब्लीडिंग हो रही थी। जांच करने पर यह पता चला कि कोई ऑब्जेक्ट उनके सिर में है।
भाजपा सरकार से जनता परेशान,अपराध बढे,बीजेपी नेता भी सुरक्षित नहींः बैज
राम के नाम से वोट मांग रही,कब तक धोखा देते रहेगी बीजेपी
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था चरमरा गई है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशना साधा है। अपराध बढ़ रहे हैं,पखांजूर में भाजपा नेता की हत्या हो गई ।
रामविचार नेताम के सद्दबुद्धि वाले बयान पर पलटवार करते हुए बैज ने कहा कि सद्बुद्धि तो 15 साल में आई नहीं अभी आ रही है। हमने 5 साल में भगवान राम के लिए बहुत काम किए। लेकिन वोट नहीं मांगे। बीजेपी राम के नाम से वोट मांग रही है।
कब तक धोखा देते रहेगी बीजेपी ?
रायपुर में हत्याएं हो रही है। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। बीजेपी के अपने नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी पहले इसे टारगेट किलिंग कहती थी तो अभी कौनसा किलिंग है? कांग्रेस इस पर जरूर मंथन करेगी और उग्र आंदोलन भी करेगी।