बलरामपुर 07 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर के रामानुजगंज में किसान अपने उपज और बोनस का पैसा निकालने बैंक पहुंच रहे हैं। लेकिन बैंक में लंबी लाइन लगाने के बावजूद किसान पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं।. सहकारी केंद्रीय बैंकों में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.।
बलरामपुर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को धान का बोनस देने के बाद किसान पैसा निकालने के लिए बैंकों में पहुंच रहे हैं.। बलरामपुर के रामानुजगंज सहकारी केंद्रीय बैंक में लगातार किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसान बैंक में लंबी लाइन में लगने के बावजूद शाम तक पैसे नहीं निकाल पा रहे है.। इस वजह से आए दिन यहां किसानों और बैंक कर्मियों के बीच विवाद की स्थिति बनी जाती है.दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचते हैं किसान रामानुजगंज सहकारी बैंक में किसान लगातार अपना पैसा निकालने पहुंच रहे हैं। आसपास के करीब 50-60 किलोमीटर दूर से दर्जनों गांवों के किसान अपने पैसे निकालने के लिए पहुंच रहे हैं।. लेकिन जब किसानों को बैंक से पैसा नहीं मिलता, तो उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है.। सुबह से शाम तक लाइन में खड़े होने के बावजूद भी किसानों को पैसे नहीं मिल पा रहा है.किसानों को हो रही परेशानी सहकारी बैंक किसानों का बैंक माना जाता है.। यहां किसान अपने मेहनत की उपज और बोनस का पैसा निकालने के लिए पहुंच रहे हैं.। धान बेचने के बाद किसानों के खाते में पैसे आने के बाद किसान बैंक का रूख कर रहे हैं. बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.। सुबह से शाम तक लगती है लंबी कतार रामानुजगंज के सहकारी बैंक में सुबह से लेकर देर शाम तक किसानों की लंबी कतारें लगी हुई रहती है.। बैंक में गहमागहमी का माहौल बना हुआ रहता है.। बैंक कर्मचारियों और किसानों के बीच नोंक-झोंक की स्थिति भी बनी हुई रहती है।
