हैदराबाद@22 जनवरी को विशेष पूजा आयोजित करवाएगी कर्नाटक सरकार

Share


हैदराबाद,07 जनवरी 2024 (ए)।
र्नाटक में सिद्दारमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार अचानक बीजेपी की लाइन पर चलती नजर आने लगी है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि वह 22 जनवरी को सभी हिंदू मंदिरों में विशेष पूजा करवाएगी।
ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी खुद कर्नाटक के धार्मिक बंदोबस्ती मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने दी है। अभी तक विपक्षी बीजेपी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर राम मंदिर को लेकर नकारात्मक रुख अपनाने का आरोप लगाती रही है।
रामलिंगा रेड्डी ने विशेष पूजा को लेकर कहा है,हम संक्रांति और दीपावली जैसे अवसरों पर मंदिरों में इस तरह की विशेष पूजा आयोजित करवाते हैं। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन भी एक ऐसा ही अवसर है।


इस बारे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मीडिया को बताया है, न तो सीएम को और ना ही मुझे कोई निमंत्रण मिला है। मैंने अखबारों में पढ़ा है कि हमारे अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) को निमंत्रण मिला है। इसपर पार्टी फैसला करेगी।


इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस सरकार के बदले रवैए को देखने से लगता है कि वह बीजेपी की ओर से खुद को हिंदू-विरोधी और मुस्लिम-समर्थक पार्टी के रूप में पेश किए जाने की वजह से अपना नया नैरेटिव तैयार करना चाहती है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply