अंबिकापुर,07 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संगठन जिला सरगुजा एवं बलरामपुर की संयुक्त इकाई की निर्वाचन प्रक्रिया बिशप हाउस के सभागार में संपन्न हुई। प्रांतीय पर्यवेक्षक अक्षय सिन्हा एवं संतोष सिंह के उपस्थिति में निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु कमल नयन त्रिपाठी,सचिव निरंजन हालदार एवं कोषाध्यक्ष अजय यादव को निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव में सरगुजा व बलरामपुर जिले के 30 विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया।
