प्रतापपुर@पशुपालक पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों के व्यवहार से हैं दुखी

Share


प्रतापपुर,06 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। भाजपा सरकार के गठन के बाद सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए आम जनता परेशान ना हो इसके लिए शासन की ओर से लगातार बयान व आदेश जारी हो रहा है ईसी कड़ी में प्रतापपुर पशु चिकित्सालय के अधिकारी वा कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर पशुपालक खासे नाराज हैं पशुपालकों का कहना है कि जब हम अपने पशुओं का इलाज करवाने के लिए यहां पहुंचते हैं तो कर्मचारियों द्वारा दवाई व उपकरण नहीं होने का हीला हवाला दिया जाता है इसी कड़ी में ग्रामीण वा कई पशुपालक एजाज रंगसाज अपने बकरी का खुर कटवाने पशु चिकित्सालय गए हुए थे वहां के कर्मचारियों ने कहा कि जाकर आरी लैड लेकर आओ हमारे पास कोई उपकरण नहीं है पशुपालक को करीब 2 घंटे तक वहीं बैठाया गया उसके बाद भी उनका काम नहीं हो पाया इस बात को लेकर पशुपालक एजाज रंगसाज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपिका नेताम को आवेदन पत्र देकर पशु चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों की शिकायत प्रस्तुत की है जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।
नहीं रहते डॉक्टर निवास पर नहीं करते ठीक से ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की माने तो पशु चिकित्सकों की मनमानी से लोग त्रस्त है तथा बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण गाय बैल बकरी बकरा सहित कई जानवरों का मौत हो जा रहा है जहां पशु चिकित्सकों की घोर लापरवाही सामने आ रही है। जहां भाजपा सरकार बनते ही पूरे छाीसगढ़ में व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित कई कब आयत पूरा किया जा रहे हैं वही गरीब ग्रामीण जनता को इसका लाभ नहीं मिलने के कारण काफी आक्रोश फैला हुआ है प्रशिक्षित डॉक्टर ना होने के कारण पशुओं का गंभीरता से इलाज भी इनके द्वारा नहीं किया जाता।
पशु चिकित्सा एवं सेवाएं विभाग के उप संचालक सूरजपुर ,डाक्टर नरेंद्र सिंह पैकरा द्वारा बताया गया कि आपके माध्यम से मुझे सूचना मिली है इस प्रकार का कृत्य सही नहीं है पशु चिकित्सकालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपकरण की व्यवस्था रहती है अगर ऐसी घटना है तो मैं इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करूंगा, तथा प्रतापपुर के पशु चिकित्सकों का फेर बदल करवाता हूं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply