अंबिकापुर,@सीएसवीटीयू में फीस बढ़ोतरी समेत कई विषयों को लेकर अभाविप ने किया विरोध प्रदर्शन

Share

अंबिकापुर,06 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सीएसवीटीयू में फीस बढ़ोतरी समेत कई विषयों को लेकर अभाविप ने विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बताया कि सीएसवीटी विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क जो 800 रुपए थी उसमें वृद्धि करते हुए 1376 रुपए किया गया है। यह बिल्कुल छात्रों के हित में नहीं है। विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। ऐसे में परीक्षा फीस में 500 रुपए की बढ़ोतरी किसी प्रकार से न्याय संगत नहीं है। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा शुल्क भरने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा शुल्क भरने के लिए बहुत ही कम समय सीमा निर्धारित की गई है और इसके बाद लेट फीस के नाम से वसूली अलग की जाती है। वही बहुत से विद्यार्थियों के एक ही विषय में 0 अंक आए हैं और बाकी सभी विषयों में उन्होंने 90 प्रतिशत तक आए हैं। ऐसा पहली बार नही है, इस हेतु विवि प्रशासन को जल्द से जल्द इन सभी विषयों में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मांगों को पूर्ण किया जाना चाहिए एवं परीक्षा शुल्क जो बढ़ाया गया है उसे कम किया जाना चाहिए। इस दौरान संगठन मंत्री दीपक गुप्ता, सरगुजा जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, नगर सह मंत्री रोहन मंडल, सौंदर्य सिंह थापा, नगर तकनीकी प्रमुख सृजन सिन्हा, अविनाश मण्डल, सतेंद्र मिश्रा रोनी, एनये साहू , सृष्टि सिंह, आस्तिक सिंह, श्री यांशु जयसवाल, विवेक, विनय, प्रांजल, तनिश, खुसी यादव, आशिका, रिया, प्रिया,समा प्रवीन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply