रायपुर,05 जनवरी 2024(ए)। आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार मोदी जी की गारंटी को 100 दिन में पूरा करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। इसको लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग और कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो योजनाएं 100 दिन में पूरी की जा सकती है उसे पर काम शुरू करें ।
