अंबिकापुर,@अम्बिकापुर बस टर्मिनल के पीछे शिफ्ट किए गए अव्यवस्थित 40 ठेले-गुमटी

Share


अंबिकापुर,05 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में अव्यवस्थित ढंग से संचालित ठेले गुमटियों के खिलाफ अभियान चलाकर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। नगर निगम द्वारा इन ठेले गुमटियों को टर्मिनल बिल्डिंग के पीछे खाली पड़ी जमीन पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही जोन में संचालित ठेला गुमटी संचालकों को नियमानुसार गुमटियों पर की व्यवसाय करने के निर्देश दिए गए है।
बता दें कि नगर निगम द्वारा शहर में अव्यवस्थित ठंड से संचालित ठेले गुमटियों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नो वडिंग जोन में संचालित ठेले गुमटियों पर कार्रवाई कर उन्हें हटाया गया है इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में ठेले गुमटी जत किए गए है। इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार के निर्देश पर उड़न दस्ता टीम द्वारा बुधवार को प्रतीक्षा बस स्टैंड में नो वेंडिंग जोन में संचालित ठेले गुमटियों पर कार्रवाई कर चार गुमटियों को जत किया गया था इसके साथ ही 15 गुमटी संचालकों को नो वेंडिंग जोन से हटाने के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार को आयुक्त के निर्देश पर टीम द्वारा बस स्टैंड के प्रवेश व निकासी द्वार के साथ ही मुख्य सड़क पर संचालित गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की गई। टीम द्वारा गौरव पथ के साथ ही मुख्य मार्ग को खाली कराया गया। इसके साथ ही गुमटी संचालकों को व्यवसाय के लिए। प्रतीक्षा बस स्टैंड के टर्मिनल के पीछे खाली पड़ी जमीन पर स्थान दिया गया है। उक्त शासकीय भूमि को बस संचालकों द्वारा अपना पार्किंग एरिया बना लिया गया था और अवैध रूप से बसों को खड़ा कर रहे थे। टीम द्वारा बसों को हटाने के बाद लगभग 40 चलित ठेलों को उक्त स्थान पर शिफ्ट कराया गया है और उन्हें इसी क्षेत्र में व्यवसाय करने के निर्देश दिए गए है। निर्धारित स्थान के अतिरिक्त मुख्य मार्ग व नो वेंडिंग जोन में ठेले गुमटी लगाने व स्थाई गुमटी लगाकर भूमि कजा करने वालों को निगम ने भविष्य में पुनः कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। इस कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक विजय कुजूर, उड़न दस्ता टीम रविंद्र लाल, अखिलेश पांडे, चंदन यादव, दीपक सोनी, राजीव सिंह, सौरभ वर्मा, कपिल सिंह, विजय कश्यप, अजय विश्वकर्मा शामिल थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply