अंबिकापुर,05 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र अभियान समिति के संयोजक व छाीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सिंहदेव ने इस मुलाकात को सुखद बताया है।
टीएस बाबा ने लिखा है…
उनका (राहुल गांधी) अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया और यह सुनिश्चित करने के लिए अपना बहुमूल्य समय देने का अनुरोध किया कि हमारी दृष्टि राष्ट्र की आकांक्षाओं के साथ प्रभावी ढंग से मेल खाती है। सहयोगात्मक रूप से, एक समावेशी और संपूर्ण परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से, हमारा लक्ष्य आम जनता और प्रमुख हितधारकों के विविध दृष्टिकोणों को शामिल करना है जिनकी अंतर्दृष्टि एक व्यापक और प्रतिनिधि घोषणापत्र को आकार देने में महत्वपूर्ण है।
बता दें, लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति के राष्ट्रीय संयोजक टीएस सिंहदेव इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। एक दिन पूर्व घोषणा पत्र अभियान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विा मंत्री पी चिदंबरम सहित अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक हुई जिसमें घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर लंबी चर्चा हुई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …