बेंगलुरु,04 जनवरी 2024 (ए)। अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले जहां कांग्रेसी नेताओं ने अजीबो-गरीब बयानों से नए विवादों को पैदा कर दिया है वहीं, कर्नाटक के मुस्लिम विधायक ने बड़ी बात कही है। इकबाल हुसैन ने गुरुवार को बयान दिया कि वे बचपन से सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और भगवान राम की पूजा करते रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे परिवार के सभी लोग भगवान राम को पूजते हैं और उनके भक्त हैं।अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस और विपक्षी नेताओं के बयानबाजी राजनीतिक विवाद पैदा कर रही हैं। पहले कर्नाटक के एमएलसी औऱ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा था कि उन्हें आशंका है कि राज्य में गोधरा कांड जैसी घटना हो सकती है। उसके बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कह दिया कि अगर भारत हिन्दू राष्ट्र बना तो देश की हालत पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी हो जाएगी। इसके बाद एनसीपी नेता और शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया था कि भगवान राम मांसाहारी थे। इस पूरे विवाद के बीच कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एच. ए. इकबाल हुसैन ने खुद को रामभक्त बताया है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राम ‘हमारे परिवार के भगवान हैं और मैं उनका भक्त हूं।’ रामनगर क्षेत्र के विधायक ने कहा कि वह ‘रामोत्सव’ को भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से मनाएंगे। हुसैन ने पत्रकारों से कहा, मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं राम भक्त हूं। मैं सभी देवताओं की पूजा करता हूं। इसके बारे में कोई अन्य सोच नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और भगवान राम की पूजा करते रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने सभी राजनीतिक दलों के साथ भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से ‘रामोत्सव’ को श्रद्धापूर्वक मनाने का फैसला किया है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा, कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी करते हैं लेकिन कांग्रेस कभी भी लोगों को बांटने के लिए भगवान और धर्म का इस्तेमाल नहीं करती।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …