????????????

अंबिकापुर@देर शाम हाथी प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र कछारडीह में विक्षिप्त युवक को हाथी ने रौंदा, मौत

Share

अंबिकापुर 04 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा के बतौली क्षेत्र में आज देर शाम हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाथी द्वारा एक व्यक्ति को जान से मारने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि हाथी प्रभावित अति संवेदनशील गांव कछरडीह में देर शाम गुरुवार को एक हाथी ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति शिवचरण कोरबा पिता लाथु को कुचल दिया है। शिवचरण मानसिक रूप से विक्षिप्त था और इधर-उधर घूमता रहता था। रेंज असिस्टेंट बालेश्वर राम ने बताया कि सीतापुर के ढोढा गांव बंशीपुर की तरफ नौ हाथियों का एक दल काफी दिनों से रुका हुआ था। उसी में से एक हाथी भटककर बतौली क्षेत्र के उक्त गांव आया हुआ था और उसने विक्षिप्त को कुचल दिया है जिससे उसकी जान चली गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply