कुसमी,@उत्साह के साथ हिंदुओ ने राम जी के नारे के साथ अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली

Share

कुसमी,04 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। नगर में धूमधाम के साथ कुसमी शहर में निकाला गया अक्षत कलश का शोभा यात्रा,दरसल कुसमी शहर में गुरुवार को हिंदु समाज के लोग शिव चौक स्थित शिव मंदिर में काफी संख्या में एकजुट हुए जहा आसपास के गांव और शहर के संत लोग भी पहुंचे फिर शिव मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम के नारे के साथ झाल मंजीरा ढोल बजाकर भक्त गढ़ भजन कीर्तन कर अक्षत कलश की पुजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाले,सबसे पहले शिव मंदिर से थाना प्रांगण स्थित राम जानकी मंदिर में अक्षत कलश ले जाकर भगवान श्री राम जानकी की पूजा अर्चना की गई वही थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल सहित अन्य पुलिस स्टाफ के लोगो द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया और पटाखे भी फोड़े गए कुसमी शहर में गाजे बाजे के साथ भगवान श्री राम के जय जय कारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के दौरान अपनी खुशी जताई , वही हिंदु समाज के लोगो से अपील भी की गई की है 22 जनवरी के दिन अपने अपने घरों एवं घर के आसपास के मंदिरों में दीपक प्रज्ज्वलित कर दीपावली जैसा पर्व मानकर खुशी मनाएं,वही गांव गांव में अक्षत कलश को भी सौंपा गया है ताकि कार्यक्रम में आए भक्त गण अपने अपने गांव में जाकर लोगो को अक्षत देकर भगवान श्री राम के अयोध्या में बने भव्य मंदिर के उदघाटन कार्यक्रम का निमंत्रण दे। कार्यक्रम में पुर्व विधायक चिंतामणि महराज भी अपने परिवार के साथ शोभायात्रा में पहुंचे और साथ हि कुसमी सहित आसपास के गावों से काफी संख्या में श्रद्धालु गण इस अक्षत कलश शोभायात्रा में शामिल हुए ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply