बलरामपुर-रामानुजगंज,@पुलिस घटना की छानबीन में जुटी

Share

बलरामपुर-रामानुजगंज, 04 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सेवारी में बीती रात अधेड़ महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। महिला घर में अकेली सो रही थी। अज्ञात आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टीम को घटना स्थल पर कुल्हाड़ी मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सेवारी के बसियाटोंगरी में अनिता केरकेट्टा 55 वर्ष बीती रात घर में अकेली थी। उसका पति विलियम केरकेट्टा पिछले दो दिनों से बाहर गया हुआ था। महिला बीती रात खाना खाकर सो गई। रात में अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर कुल्हाडी से गला काटकर अनिता केरकेट्टा की हत्या कर दी। घटना की सूचना आज सुबह महिला के
दामाद ने राजपुर थाना में दी। अनिता केरकेट्टा की एक पुत्री है, जिसका विवाह गांव में ही हुआ है। सूचना पर राजपुर थाना प्रभारी रमाकांत साहू की टीम मौके पर पहुंची। टीआई रमाकांत साहू ने कहा कि फिलहाल यह लांइड मर्डर है। घटना की सूचना पर अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह की टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्मयड को भी बुलाया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply