सुरजपुर, 04 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। महिलाओं द्वारा संचालित जिले की अग्रणी समाज सेवी संस्था आशा द होप के सदस्यों ने रतनपुर प्राथमिक शाला पहुंच स्वेटर स्कार्फ मोफलर इत्यादि गर्म वस्त्र वितरित किए गए । ताकि क्षेत्र में पड़ रहे कड़ाके की ठंड में स्कूली बच्चों को राहत मिल सके। इस दौरान संस्था की मीना राजेंद्रन, हेमलता गुप्ता,सीमा गर्ग,किरण मोंगिया,अमिता गुप्ता, गीता सोनी,रेखा,संतोषी यादव,सुरजा जैन, मंजू ठाकुर,अन्य सदस्यगण सहित स्कूल के शिक्षक नरेंद्र सिंह,आदित्य यादव ,नीलम जायसवाल उपस्थित थे।
