अंबिकापुर,04 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। एनएसयूआई छाीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से मुलाकात कर छात्रों की परेशानी एवं विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए और सरल प्रकिया अपनाने को लेकर सुझाव एवं मांगों को रखी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट संचालित करने वाली एजेंसी कभी भी अपने लिंको में बदलाव करते रहती है जिससे पेज नही खुलने से छात्र परेशान रहता है हम आपसे निवेदन करते है की विश्वविद्यालय अपनी खुद की वेबसाइट बनाए और उसको संचालन का जिम्मेदारी भी स्वयं रखे। मार्कशीट,डिग्री अन्य चीजों जिसमे छात्रों को महीनो लग जाता है प्रिंटिंग की व्यवस्था विश्वविद्यालय में रहे ताकि अगर किसी छात्र का मार्कशीट गुम हो जाता है तो उसकी द्वितीय प्रति तत्काल मिल सके। इस साल होने वाले वार्षिक परीक्षा के संचालन समय वार हो जिसकी तिथि अभी से घोषित कर दी जाए और अगर इस नियत तिथि में कोई भी संचालन में गड़बड़ी होती है तो कार्यवाही तत्काल किया जाए जैसे फॉर्म भरने की तिथि, परीक्षा करवाने को तिथि, परिणाम घोषणा की तिथि,रिवॉल्यूशन रिचेकिंग के फॉर्म परिणाम को तिथि, एवं पूरक परीक्षा के फॉर्म और परिणाम की तिथि ये सारे शेड्यूल वार जारी लिए जाए,जिससे एकेडमिक कैलेंडर में सुधार हो सके क्योंकि इस साल अभी तक पूरक के परिणाम का कोई पता नहीं है। रिवॉल्यूशन एवं रिचेकिंग में हमने देखा छात्रों के नंबर में बदलाव आया है ऐसे में मुख्य कॉपी को जांच करने वाले पर भी कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि उनके खराब जांचने से छात्र साल भर परेशान रहता है आगे इस तरह से न हो इसके लिए कॉपी जांच करने वालो को निर्देशित करने की कृपा करे। बीएड के छात्रों के साथ प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली की सूचना लगातार मिलती है जिसमे महाविद्यालय प्रशासन अपना दबाव बना कर छात्रों के साथ वसूली करने की कोशिश करते है और कभी कभी छात्रों को अनुपस्थित करके फेल कर दिया जाता है। इससे छात्रों का साल बरबाद हो जाता है इसकी शिकायत उच्च शिक्षा को भी जा चुकी है हम आपसे निवेदन करते है की बीएड के प्रैक्टिकल विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत व्यक्ति के द्वारा एक्सटर्नल के रूप में जाकर लिया जावे जिससे इस तरह के कृत्य पर लगाम लग सके वर्ष 2022/23 के बचे हुए समस्त परिणाम को जल्द घोषित करने की कृपा करे क्योंकि मुख्य परीक्षा 2023/24 का परीक्षा फॉर्म की तिथि घोषित हो चुकी और छात्र अभी भी अपने पुराने परिणाम को लेकर असमंजस बना हुआ है। विश्वविद्यालय का अधिकृत मोबाइल ऐप के मांग हम लगातार कर रहे है आपसे निवेदन है को मोबाइल ऐप जल्द लॉन्च करने की कृपा करे जिससे छात्रों को मोबाइल में सारी सुविधा जानकारी विश्वविद्यालय की मिल सके। सहायता केंद्र के साथ हेल्पलाइन नंबर को पुन: जारी करने के साथ ही ऐसे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए जिससे संचालन अच्छे से हो सके और छात्रों को संतोष जनक जवाब मिल सके। भूगोल,जूलॉजी एवं अन्य विषयो के प्रैक्टिकल के लिए विभिन्न सेंटर बनाए जाए जिससे छात्रों के सुविधा अनुसार सेंटर में जाकर प्रैक्टिकल दे सके। रिवेलिएशन और रिचेकिंग में को छात्र पास हो चुके है उनके पूरक परीक्षा फॉर्म शुल्क की जल्द वापसी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं जल्द पूरा करने की मांग किया विश्वविद्यालय ने वेबसाइट और ऐप को लेकर 2 महीने में जारी करने को कहा साथ ही बाकी मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता,देव वस्तिथ,वैभव पांडे,विनीत,राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
