नई दिल्ली,03 जनवरी 2024 (ए)। दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के वन विभाग में 223 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार के मामले में दो अफसरों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। एलजी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अस्पताल में दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत के आरोप को लेकर भी एसीबी की जांच को मंजूरी दी है।दरअसल एक रिपोर्ट में कथित आरोप लगाया गया है कि वन्यजीव विभाग में 223 करोड़ रुपए का गड़बड़झाला हुआ है। इसी पर संज्ञान लेते हुए एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच को मंजूरी दी है।
