अंबिकापुर, 03 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। लायंस क्लब सरगुजा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। जिसमें स्कूल रोड,सदर रोड,खरसिया रोड,पुराना बस स्टैंड, ब्रह्म रोड, देवीगंज रोड,घड़ी चौक और स्टेडियम के बाहर ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाया गया। स्टेडियम के बाहर कुछ लोग ठंड से बचने के लिए प्लास्टिक की बोरी ओढ़े हुए थे। क्लब द्वारा रात 1 बजे तक कंबल वितरण किया गया। वहीं इस दौरान सीनियर सिटीजन पूर्व सरपंच नमनाकला चंदा शुक्ला के हाथों पुलिस सहायता केंद्र में पुलिस भाइयों के साथ मिलकर केक काटकर, मिष्ठान का वितरण कर नव वर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लस इंटरनेशनल के पूर्व गवर्नर डॉ. जीडी सिंह, अध्यक्ष अनिल शुक्ला,सुमन सिंह,एलपी गुप्ता, पीके गोयल ,डॉ. यशवर्धन सिंह,अनुज कुमार सिंह,डॉ नीतू सिंह,नरेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,मधु शुक्ला,मंगला असावा,आर्यन्स शुक्ला,एडवोकेट यादव आदि सदस्य उपस्थित थे।
