अंबिकापुर@फन एन्ड फिश वर्ल्ड संभाग का सबसे बड़ा मेला,पहली बार यहां देखने को मिल रहा हजारों मछलियों का अजायब घर

Share

अंबिकापुर,03 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के कलाकेंद्र मैदान में आयोजित फन एंड फिश वर्ल्ड सरगुजा संभाग का अब का सबसे बड़ा मेला है। मेले में सरगुजा जिले के साथ ही पड़ोसी जिलों सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है और जमकर खरीददारी करने के साथ ही आकर्षक झूलों का लुत्फ उठा रहे है। यहां आने वाले लोगों को मछली की दुनिया फिश एम्ेरियम देखने को मिल रही है जिसमें हजारों प्रकार की मछलियों का संग्रह पहली बार देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मेले में सेल्फी प्वाइंट भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। मेले में ऊनी कपड़ों के विशाल रेंज उलध है इसके साथ ही हैंडलूम, साड़ी,बेडशीट,अगरबाी समेत अनेकों सामान उपलध है। किफायती दामों पर उपलध सामान ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। मेले में बच्चों के लिए रंग बिरंगे खिलौने समेत कई प्रकार के मनोरंजन का साधन उपलध है। मेले के संचालक ने लोगों से एक बार मेला में अवश्य पधारने का आह्वान किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply