अंबिकापुर@सीनियर सिटीजन द्वारा पिकनिक एवं गरम कपड़े वितरण

Share

अंबिकापुर,03 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सीनियर सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स द्वारा पारिवारिक पिकनिक एवं बच्चों एवं ग्रामीणों को गर्म कपड़े वितरण करने हेतु केंदई फाल (केंदई आश्रम) में कार्यक्रम किया गया। सभी ने जंगल का नजारा अलौकिक छटा सौन्दर्य को नजदीक से देखा इसी के साथ जलहरी महादेव के दर्शन कुछ बंधु गोल्डन आइसलैंड जो पानी ही पानी है का भरपूर आनंद प्राप्त किया। इस दौरान बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। अध्यक्ष विष्णु प्रताप अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में सभी ने अपना सहयोग दिया।
आश्रम में अध्यनरत 250 बच्चों में से कुछ बच्चों का 1 वर्ष हेतु समूचे खर्च की जिम्मेदारी विष्णु प्रताप अग्रवाल,नरसिंह दास अग्रवाल,गरीब राम अग्रवाल,मोहनलाल अग्रवाल,रविंद्र सिंह टुटेजा,जगदीश राय केडिया,लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने 5100 रुपया देकर बच्चों को गोद लिया गया। इसी कड़ी में मार्च में होने वाले सामूहिक विवाह में कन्यादान के लिए एक जोड़े का कन्या दान देने हेतु लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल ने अपनी सहमति दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply