सूरजपुर@नए विधायक के सम्मान समारोह में नपा में भिड़े दो पक्ष

Share

विधायक हुए असहज

सूरजपुर,03 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। नगरपालिका में आज विधायक भूलन सिंह मरावी को उस समय असहज स्थिति सामना करना पड़ गया जब एक समारोह के दौरान व्यवसायी किसी बात को लेकर उलझ गए।खबर है कि बुधवार को नपा प्रतिनिधियों ने विधायक के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि कुछ व्यवसायी अपनी दुकान की समस्या लेकर नपा पहुँच गए और जिम्मेदार लोगों से सवाल करने लगे इसी बात पर दोनों पक्षो में न केवल जमकर बहस हुई बल्कि अश्लील शदावली का प्रयोग होने लगा।बात तो यहां तक चलने लगी कि गर्मी चढ़ गई है।बाद में कुछ लोगो ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।इस बहसबाजी में जाहिर तौर पर भाजपा, कांग्रेस समर्थित लोग आमने सामने थे।इस हुज्जत बाजी से विधायक को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जिससे वे वहां से चुपचाप निकल लिए।हालांकि इस मामले में कोई कुछ बोलने की स्थिति में नही है यह जरूर है कि मामले आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दूसरी ओर खबर यह भी है कि कांग्रेस सल्तनत वाले नपा में विधायक के जाने को लेकर भाजपा के कुछ लोग खुश नही थे इस पर वे आपçा भी दर्ज करा चुके थे।इस मामले में विधायक से सम्पर्क की कोशिश की गई पर उनका मोबाइल रिसीव नही होने से उनका पक्ष ज्ञात नही हो सका है।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply