रायपुर@प्रदेश के पांच मंत्री जयपुर रवाना

Share

  • भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल
  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्यवार बनाया जा रहा है कार्यक्रम


रायपुर,02 जनवरी 2024 (ए)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में देश के सभी भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की बैठक रखी गई है,जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के पांच मंत्री बुलाए गए हैं। इस बैठक के लिए छत्तीसगढ़ से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,डिप्टी सीएम अरूण साव,विजय शर्मा,केदार कश्यप के साथ एक और मंत्री जयपुर रवाना हो गए हैं। वे सभी देर रात या कल सुबह चार्टर्ड प्लेन से वापस लौटेंगे।
दरअसल जयपुर में हो रही इस बैठक की वजह से छत्तीसगढ़ में आज की कैबिनेट कल तक स्थगित कर गई है। पहले जयपुर की बैठक भी कल होनी थी,जिसे एक दिन पहले कर दिया गया। बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राज्यवार कार्यक्रम बनाया जा रहा है। खबर यह भी है कि प्रदेश के संगठन प्रभारी ओम माथुर की आज 75 वीं वर्ष गांठ हैं। इस मौके पर जयपुर में अमृत महोत्सव का आयोजन है। इसमें शामिल होने मंत्री जयपुर पहुंच रहे हैं।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply